गुडगांव 15 अक्टूबर 2020। राजस्थान में हुई पुजारी हत्याकांड मामले में विप्र फाउंडेशन गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। तत्पश्चात राजस्थान के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की निर्मम हत्या होने होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने पुजारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। श्री नरेंद्र गौड़ ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने जिस तरह से सपोटरा हत्याकांड के विरोध में और पीड़ित के पक्ष में लड़ाई लड़ी उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। वही प्रदेश महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। जिला महामंत्री श्री अनिल जी ने कहा कि जब तक पुजारी परिवार को न्याय नहीं मिल जाता फाउंडेशन का संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व 13 अक्टूबर को भी विप्र फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त गुरुग्राम अमित खत्री के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपकर रोष प्रकट किया था। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, श्री संदीप कौशिक, लीगल सेल के जितेंद्र कौशिक, आरके शर्मा, कुलदीप कनोजिया, पंडित राधे पाठक, सूरज, तोताराम, कमलेश, विनोद, अमृत पाराशर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।