रांची, 26 अप्रैल 2020। भगवान श्री परशुराम जयंती को आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के रूप में विप्र फाउंडेशन द्वारा मनाया जा रहा है। विप्र फाउंडेशन जोन-६ झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने बताया कि “ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते” मंत्रों के जाप का अभियान 28 अप्रैल तक चलेगा और थाली देने का कार्यक्रम 30 दिनों तक जारी रहेगा। श्री शर्मा ने कहा आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के तहत दुर्गा सप्तशती का जाप झारखंड समेत पूरे देश में हो रहे हैं। भगवान श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष पर इस बार प्रसाद स्वरूप भोजन की एक थाली दो समय की 30 दिनों तक आसपास के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश महामंत्री श्री जय प्रकाश शर्मा ने बताया मंत्रों के जाप का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाना है। उपाध्यक्ष श्री निरंजन शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में रविवार को 750 जरूरतमंदों को एक माह का सूखा का राशन दिया गया, साथ ही 175000 मन्त्रों का जाप किया गया।