कोलकाता, 12 जनवरी 2020। सिलीगुड़ी निवासी और विप्र फाउंडेशन जोन-७ के महामंत्री श्री संजय शर्मा एक दिवसीय कोलकाता प्रवास के दौरान विप्र फाउंडेशन के रॉय स्ट्रीट स्थित केशरकुँज मुख्यालय का अवोकान किया। इस अवसर पर श्री संजय शर्मा ने बताया कि नार्थ बंगाल में विप्र फाउंडेशन ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। सिलीगुड़ी और गंगटोक में चैप्टर के अध्यक्ष बना दिये गए है। सिलीगुड़ी में पूर्ण कारकारिणी बन चुकी है और युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले बहुत से कार्यक्रम हो चुके है। इस अवसर पर जोन-७ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन पश्चिम बंगाल, सिक्किम प्रान्त के महामंत्री सिलीगुड़ी निवासी श्री संजय शर्मा नार्थ बंगाल का पूरा कार्य संभाल रहे है। मौके पर प्रान्त अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री सज्जन शर्मा तथा संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा के आलावा जोन-७ के पदाधिकारी उपस्थित थे।