कोलकाता, 22 जून व 2020। विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल जोन-7 के वर्ष 2020-22 की प्रथम कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने नई कमेटी के सदस्यों का स्वागत करते हुए पूरे संगठन की ओर से समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचने की प्रतिबद्धता जताई। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक बनवारीलाल सोती ने अपने आत्मीय उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संगठन की पूँजी बताया और अपील की कि हमारे केंद्रीय संगठन के अनेक समाजोपयोगी प्रकल्प चल रहे है, आप सभी पूरे जोश से इन योजनाओं को जोन के हर चैप्टर में लागू करने का प्रयास करे। संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने संगठन की गतिविधियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज संगठन की देशव्यापी लोकप्रियता का मूल आधार कार्यकर्ताओ की समर्पित मेहनत ही है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल विप्र फाउंडेशन की जन्मभूमि है अतः आप सभी से काफी अपेक्षाये है। विप्र फाउंडेशन ने जिस प्रकार इस आपदाकाल में समाजहितार्थ जो कार्य किये है किसी भी संगठन हेतु गौरव का विषय है। संस्था के महासचिव संजय शर्मा, सिलीगुड़ी ने सभी के सहयोग की अपील के साथ भविष्य की योजनाओं का प्रारूप रखा। प्रदेश के विभिन्न जिलों अलीपुरद्वार, पुरूलिया, कालिम्पोंग, सिलीगुड़ी, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर चौबीस परगना, हुगली, रानीगंज, बराकर से जुड़े प्रतिनिधियों ने संगठन को पूर्ण सहयोग के साथ नयी ऊँचाइयों तक ले जाने का वादा किया। महासचिव राजकुमार व्यास ने उपस्थित सदस्यो को बताया कि जिस उत्साह से हम सभी ने गत एक माह में वृक्षारोपण कार्यक्रम, मंदिरों में सेनिटाइजर मशीन वितरण एवम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण के कार्यक्रम किये है, संगठन हेतु अच्छा संकेत है। जल्द ही हम पूरे प्रदेश में चैप्टर्स स्थापित कर संगठन का विस्तार करेंगे। सभी से पूर्ण सहयोग की अपील के साथ सभा को विराम दिया गया।