नागपुर, 8 जुलाई 2019। शहर के होटल तुली इम्पेरियल में विप्र फाउंडेशन जोन 9 की मीटिंग और केन्द्रिय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती, संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी, संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री सीए श्री सुनील शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, ज़ोन-१ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री हस्तीमल सारस्वत-जोधपुर, श्री सीए आरबी शर्मा, औरंगाबाद, श्री महेंद्र जी शर्मा, नागपुर, श्री ताराचंद सारस्वत, श्री प्रतापसिंह राजपुरोहित, मुम्बई, श्री माधव शर्मा, श्री रामकुमार सारस्वत तथा श्री हरिराम सारस्वत बेंगलोर आदि के साथ नागपुर विप्र समाज के उलेखनीय कार्य करने वाले सीए श्री नारायण पालीवाल जी, श्री केएन सीठा, श्री सुरेश जी शर्मा, श्री मनीष त्रिवेदी का भव्य स्वागत नागपुर के अध्यक्ष श्री संजय जी पालीवाल, ज़ोन 9 के प्रदेश महामंत्री सीए श्री मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री जेपी पारीक आदि ने स्वागत किया। श्री महेश जी पुरोहित ने नागपुर में विप्र फाउंडेशन के लिए भवन के विषय मे चर्चा की। राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील जी ओझा ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधिय्यो की विस्तार से जानकारी दी और जयपुर तथा उदयपुर में निर्मित होने वाले विशालकाय भवनों की जानकारी दी।