झुंझुनूं । बगड़ रोड स्थित जमुना रिजॉर्ट में रविवार को हुए विप्र फाउंडेशन कार्यकारिणी विस्तार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि विप्र फाउंडेशन समाज की दशा दिशा को सुधारने के साथ महिला सशक्तिकरण एव शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी विप्रजनों का आह्वाहन करते हुए कहा कि ब्राह्मण एकता के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलें ताकि सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर समाज को मजबूत किया जा सके। समाज परंपरा एव प्रेरणा का संगम है।प्रदेश सचिव विकास शर्मा डुमोली नेकहा कि समाज से कुरीतियों को दूर करने के लिए हमे एकजुट होकर प्रयास करना होगा । उन्होंने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि समाज एक आईना है जो व्यक्ति का निर्माण करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाता है । शर्मा ने कहा कि समाज ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है मैं ब्राह्मण उत्थान हेतु सदैव संघर्षरत रहूंगा । स्वागत भाषण एव अतिथि परिचय फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने दिया जबकि धन्यवाद संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने दिया । इनके अलावा सीकर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा एव महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिला इकाई द्वारा आगंतुक अतिथियों का सॉल साफा दुपट्टा व माला पहना प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे एव साफा दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान भी किया।विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया ने बताया कि जिला संरक्षक पद पर कैलाश चोटिया नवलगढ़, प्रदीप शर्मा बगड़, राजेन्द्र जोशी, पवन पुजारी, एडवोकेट सुशील जोशी, डा बी के शर्मा मंड्रेला, ओमप्रकाश बोहरा पचेरी, जगदीश शर्मा पिलानी, कैलाश पांडे सिंघाना को नियुक्त किया गया है । जिला महामंत्री पद पर कपिलेश शर्मा बिसाऊ, रमाकांत पारीक झुनझुनू, राजेश शर्मा फ़ॉरमैन पिलानी व ईश्वर पांडेय खेतड़ी को चुना गया । जिला कोषाध्यक्ष पद पर राकेश सहल झुनझुनू तथा जिला उपाध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा बगड़, नरेंद्र कुमार व्यास, राजकुमार शर्मा सूरजगढ़, प्रमोद पचलाँगिया मुकुंदगढ़, सांवरमल पारासर मलसीसर, नरेश भारद्वाज बुहाना और जिला मंत्री पद पर चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, रमेश चौमाल, कुंजबिहारी शर्मा बिबासर, छवि प्रकाश शर्मा व दिनेश कुमार शर्मा मंड्रेला, विजय कुमार शर्मा पिलानी को नियुक्त किया गया है । साथ ही शैक्षणिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद पर अनिल मिश्रा, जिला महामंत्री राजकुमार सहल को बनाया गया है । फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र खंडेलवाल द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर महमिया एव रमाकांत पारीक ने किया।इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा, डा भावना शर्मा,शशि मरोलिया, पूनम शर्मा, सुनीता रुँथला , एडवोकेट अंजू शर्मा, सी ए रविंद्र मरोलिया, लीलाधर पुरोहित, महेश बसावटिया, प्रमोद चोटिया, एडवोकेट नीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे ।
ब्राह्मण उत्थान के लिए सदैव संघर्षरत रहूँगा- कमल कांत शर्मा
झुंझुनूं । बगड़ रोड स्थित जमुना रिजॉर्ट में रविवार को हुए विप्र फाउंडेशन कार्यकारिणी विस्तार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि विप्र फाउंडेशन समाज की दशा दिशा को सुधारने के साथ महिला सशक्तिकरण एव शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी विप्रजनों का आह्वाहन करते हुए कहा कि ब्राह्मण एकता के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलें ताकि सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर समाज को मजबूत किया जा सके।