तलवाड़ा (सवाई माधोपुर), 20 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन शिक्षा सेवा संकल्प की बैठक विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ललित कुमार जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं विप्र फाउंडेशन तहसील तलवाड़ा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी के विशिष्ट उपस्थिति में त्त्र्यम्बकेश्वर शिवालय परिसर में सम्पन्न हुई। विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री जनक भट्ट ने बताया कि विप्र फाउंडेशन शिक्षा सेवा संकल्प के जिला संयोजक के पद पर प्रज्ञेश पंड्या एवं सह संयोजक अमित शुक्ला को नियुक्त किया गया। बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विप्र विद्यार्थियों के सम्मान हैतु आवेदन की अंतिम दिनांक 25 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया। जिला संयोजक प्रज्ञेश पंड्या ने बताया कि अब तक 196 प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इस बैठक में शरद शर्मा, अशोक पुरोहित, अमित दीक्षित,भूदेव भट्ट ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन अमित शुक्ला ने किया और आभार लोकेश आचार्य ने व्यक्त किया।