राजगढ़,2 अप्रैल 2020 । विप्र फाउंडेशन के जनसेवा अभियान “सात दिन में सात लाख मास्क” के अंतर्गत जोन-१बी के राजगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने मास्क वितरण का कार्य आरम्भ कर दिया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विप्र फाउंडेशन तहसील इकाई राजगढ़ द्वारा 10,000 मास्क बनाने का निर्णय लिया गया है राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे भारतवर्ष में 700000 मास्क बनाने का निर्णय लिया था इसी कड़ी में तहसील इकाई राजगढ़ द्वारा मास्क बनवाने शुरू किए गए हैं विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद गौड़ तहसील अध्यक्ष रमाकांत शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश रामपुरा विप्र फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी नीरज शर्मा अनुज शर्मा दुर्गेश जोशी नरेश शर्मा ठेकेदार मनोज रामबास अजय शास्त्री प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य आदि सभी इस मुहिम में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री मुकेश रामपुरा ने बताया कि सिर्फ राजगढ़ तहसील में १० हज़ार मास्क का उत्पादन किया जायेगा और जहाँ आवश्यकता होगी उन स्थानों पर वितरण किया जायेगा।