जालौर, 3 जुलाई 2020 । विप्र फाउंडेशन तहसील जालोर की बैठक विवेकानंद आदर्श स्कूल में आयोजीत की गयी। जिसमे जालोर के जिला अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री के.के. पुरोहित एवं संरक्षक श्री पवन जी दाधीच के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में तहसील अध्यक्ष श्री ललित जी दवे ने अपनी तहसील कार्यकारणी की घोषणा की। श्री ललित दवे ने बताया कि तहसील के उपाध्यक्ष के रूप में डॉ रमेश जी वैष्णव के नाम की घोषणा की गयी है। तहसील महामंत्री श्री शुभम दवे को मनोनीत किया गया है। तहसील मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित को को बनाया गया है जबकि कार्यकारिणी सदस्य श्री कार्तिक दवे, श्री तरुण वैष्णव , श्री कमलेश रामावत , श्री अमित श्रीमाली , श्री सौरभ त्रिवेदी , श्री अशोक पारीक , श्री भूपेश व्यास के नामों की घोषणा की गयी। इस अवसर पर तहसील के अन्य गणमान्य विप्रगण उपस्थित रहे।