कोलकाता, 25 मई 2020। कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व को एक अभूतपूर्व संकट में डाल दिया है जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी। लेकिन यह भी निश्चय मानें की जिस प्रकार भारत में शासन और समाज मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा। आने वाले कुछ ही समय में भारत तीव्रता से तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। उपरोक्त बातें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी व कोषाध्यक्ष विशिष्ठ विभूति स्वामी गोविन्ददेव गिरी जी महाराज ने कही। स्वामीजी देश की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का सदुपयोग करें, किताबें पढ़कर बुद्धि को तराशें, योग द्वारा शरीर को ठीक करें व महान भारत के महान नागरिक के रूप में अपने योगदान के लिये तैयार होवें। महाराज श्री ने कहा कि कोरोना हमें बहुत कुछ सीखा कर जायेगा। कम खर्च में जीवन चलाना, घर की रोटी को प्राथमिकता देना, प्राचीन संस्कारों को जीवन्त रखना, ऋषि मुनियों के सिखाये शौचाचार को मानना आदि सनातन परम्पराएँ कोरोना ने हमें फिर से याद दिला दी हैं। संस्थाओं व कार्यकर्ताओं पर बोलते हुए स्वामीजी ने कहा कि संस्थाओं को समय, श्रम, अर्थ नहीं दे सकते वे संस्थाओं को सदभाव व शब्दों से ही सहयोग करें। महाराज जी ने कहा कि अच्छी बातों को बार-बार बोला जाना चाहिये। अक्सर देखा जाता है कि न्यूनतम अथवा शुन्य योगदान करने वाला व्यक्ति ही अधिकतम प्रश्न खड़े करने की कोशिश करता है। संस्थाओं को निर्विघ्नता पूर्वक व लम्बी अवधि तक चला पाने में हमारा मृदु व्यवहार, अपदलोलुप्ता, पारदर्शिता, अनुशासन,सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति आदि कारगर सिद्ध होती है। स्वामी जी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों को सुनकर मन गदगद हो गया। आप वही कर रहे हैं जिसकी समाज के ज्येष्ठ अंग यानि ब्राह्मणों से अपेक्षा की जाती है। मास्क मुहिम, आरोग्य सिद्धि के तहत संस्था के सेवा कार्य शहरी से लेकर आदिवासी तक उपलब्ध हुए यह प्रशंसनीय है। स्वामी गोविन्ददेव गिरी ने कहा कि गली-गाँव के गरीब, गो माता, पँक्षियों को भी न भूलें। पूरे आत्मविश्वास के साथ जगन्नाथ के रथ को चलाते जायें, सदा जय होगी। वीसी का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा, विषय प्रवेश मुख्य समन्वयक श्रीकिशन जोशी, स्वागत वक्तव्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, प्रणति निवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने किया। संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कोरोना काल के विगत 60 दिनों में विप्र फाउंडेशन द्वारा देश भर में प्रदत्त व्यापक सेवा कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जिसे महाराज जी ने खूब सराहा। आभार ज्ञापन करते हुए विप्र फाउंडेशन तेलंगाना के अध्यक्ष हरिनारायण व्यास ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के लिये यह परम सौभाग्य का अवसर है जब आप जैसी विभूति ने अपने आशीर्वचन से हमारा मार्गदर्शन किया। संस्था पर सदैव आपकी कृपा पर बनी रहे, ऐसी अभिलाषा के साथ देश भर से जुड़े 900 से ज्यादा लोगों का आभार व्यक्त कर आयोजन के विराम की घोषणा की।