कोलकाता, 12 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल इकाई के वी.आई.पी चैप्टर द्वारा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध पांच मंदिरों लेकटाउन राधाकृष्ण मंदिर, बांगुर राधाकृष्ण मंदिर, बांगुर दादी मंदिर, दमदम काली माता मंदिर एवम काकुरगाछी जीण माता मंदिर में दर्शनार्थियों के कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपरोक्त सभी मंदिरों में सेनिटाइजर मशीन एवम सेनिटाइजर प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर चैप्टर के युवा सचिव श्री राहुल जोशी, जोनल कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता नांगला, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती ललिता जोशी एवम युवा श्री मोहित जोशी उपस्थित थे। चैप्टर सचिव श्री राहुल जोशी ने बताया कि संगठन ने जो विश्वास हम युवाओ पर जताया है, भविष्य में सामाजिक कार्यों द्वारा उस पर खरा उतरने की हम कोशिश करेंगे। संस्था के वृक्षारोपण के कार्य में भी हम जोरशोर से लगे हुए है। चैप्टर अध्यक्ष श्री शिवकिशन किराडू ने युवा टीम के जोश की भूरी भूरी प्रशंसा की। जानकारी पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव श्री किशन सांखोलिया ने दी।