मुम्बई, 29 जुलाई 2020। विप्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना आपदाकाल में समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत प्रदान करने हेतु विप्र केयर योजना का ऐलान किया गया । इस योजना के तहत आर्थिक दबावग्रस्त लोगों को भोजन, शिक्षा, चिकित्सा एवं कन्या विवाह में सहयोग किया जायेगा। प्रत्येक जोन में 500 राशन किट, 100 शिक्षा सहयोग, 50 चिकित्सा सहायता एवं 10 कन्याओं के विवाह में सहयोग करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्षा बन्धन, सोमवार, 3 अगस्त से इस ऑनलाइन प्रोग्राम की शुभ शुरुआत होगी। इसकी विस्तृत जानकारी www.vipracare.in से प्राप्त की जा सकेगी। धनराशि आवागमन की नियमित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । इस ऑनलाइन योजना के माध्यम से अगले छह महीनों में समाज के न्यूनतम दस हजार परिवारों को राहत पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी व्यापक तैयारी की गयी आज घोषणा गयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने मुंबई में आज समारोहपूर्वक योजना की घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण श्रीमाली, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए, प्रदेश महामंत्री सीए तरुण ढंढ, मुंबई शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे। CS अशोक पारीक के संयोजन में पच्चीस सदस्यीय केंद्रीय संचालन समिति में धर्मगुरु, सामाजिक, साहित्यिक, राजनैतिक, पदमपुरूस्कृत, महिला, युवा, उद्यमी, अर्थशास्त्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कम्पनी सेक्रेटरी, शिक्षाविद, प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल किये गए।