जयपुर,30 मार्च 2019। विप्र फाउंडेशन द्वारा जयपुर के एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज में स्थित जे. एम.ए. हॉल में आरोग्य साथी प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वरर दांडी स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि विप्र का मतलब ही सर्व समाज और राष्ट्र के लिए किया जाने वाला कार्य है। उन्होंने इस अभियान की प्रसंशा करते हुवे कहा कि ये पीड़ित मानव मात्र के लिए किया हुआ कार्य है। स्वामी जी ने इस बात पर बल दिया कि जिस तरह विप्र फाउंडेशन जिस तरह विप्र फाउंडेशन अन्य सामाजिक सरोकार के कार्य कर रही है उसी तरह जीवन रक्षक इस तरह की मेडिकल बैंक प्रत्येक जिले में खोले। आरोग्य प्रकल्प के प्रभारी श्री सुनील जी शर्मा ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया और विप्र फाउंडेशन की गतिविधिय्यो के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री विमलेश शर्मा, श्री माधव शर्मा, श्री पंकज शर्मा जयपुर शहर अध्यक्ष श्री केदार शर्मा, प्रदेश महामंत्री युवा श्री संतोष नवहाल, अंकेश शर्मा, खेल सहसंयोजक श्री प्रशांत पारीक, श्री अजय पारीक अरुण शर्मा, रजनीकांत शर्मा, आर. के. शर्मा, सचिव डॉ मनोहर जी शर्मा, डॉ गोविंद शरण जी शर्मा, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जी चतुर्वेदी श्री मति मधु शर्मा जी, पूजा शर्मा जी, महारानी कॉलेज की पूर्व महासचिव नीलाक्षी महर्षि, बबिता जी गौड़ श्रीमती विजया पारीक जी के अलावा अनेको पदाधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी दाधीच जी ने आभार व्यक्त किया जबकि श्रीमती सुषमा जी शर्मा जी ने मंच का सफल संचालन किया।