विप्र फाउंडेशन द्वारा जालौर एडीएम व एएसपी को ज्ञापन देकर तत्काल मामले का खुलासा किये जाने की मांग की गई।
गत 6 नवंबर को जसवंतपुरा जालौर के पंचेरी गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर के संत गजाराम की हत्या करने वालों को अभी तक पकड़े न जाने पर विप्र फाउंडेशन द्वारा जालौर एडीएम व एएसपी को ज्ञापन देकर तत्काल मामले का खुलासा किये जाने की मांग की गई।