विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 की ओर से राजस्थान वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का अभिनंदन किया गया। डॉ. अरुण चतुर्वेदी को श्री परशुराम जी की मूर्ति भेट कर उनकी राजनीतिक यात्रा और सेवा मार्ग पर निरंतर प्रगति होती रहे, इसकी कामना की गई। स्वागत में विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा काका, प्रदेश सचिव हितेश शर्मा, दीपेश शर्मा, एडवोकेट विजय भारद्वाज, जयपुर जिला मंत्री सुनील शर्मा व अन्य गणमान्यजन भी साथ रहे।