विप्र फाउंडेशन द्वारा नारनौल हरियाणा में 25 अगस्त 2024 को ‘विप्र जयघोष’ कार्यक्रम सी.एल. फार्महाउस में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश भर से संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति में कई निर्णय लिये गये जिसके अंतर्गत आव्हान किया गया कि हरियाणा विधानसभा निर्वाचन में टोलियां बनाकर लोगों को जागरूक कर मतदान कराएँ, प्रत्येक ब्राह्मण, इतर समाज के दस-दस परिवारों को विप्र फाउंडेशन के समरसतामूलक कार्यों व विचारों से जोड़ें। शिक्षा, संस्कार और रोजगार की दिशा में काम करते हुए समाज विकास के प्रकल्पों को एकजुटता और ऊर्जा से आगे बढ़ाए। ब्राह्मणों ने सौ फीसदी मतदान कराने का संकल्प भी लिया। समारोह को विप्र फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुशील ओझा, पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जितेंद्र भारद्वाज, प्रवक्ता श्री आलोक शर्मा ने संबोधित किया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा, पूर्व मंत्री श्री कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज़िला महेंद्रगढ़ विफ़ा के अध्यक्ष श्री अमित भारद्वाज व महामंत्री श्री पवन कौशिक ने विभिन्न जिलो से आये प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों और ज़िला अध्यक्षों का धन्यवाद किया।