विप्र फाउंडेशन द्वारा बाड़मेर की 300 से अधिक ब्राह्मण प्रतिभाओं का सम्मान
विप्र फाउंडेशन जिला शाखा बाड़मेर द्वारा इंद्रप्रस्थ गार्डन बाड़मेर में जिले की 300 से अधिक ब्राह्मण प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित सहित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की मांग भी उठाई गई। कार्यक्रम में ब्राह्मणजन भारी संख्या में मौजूद थे।