राजगढ़, 22 सितम्बर 2019। महर्षि दधीचि जयंती व पूर्व तहसील अध्यक्ष स्वर्गीय दुलीचंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजगढ़ में सफल व भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला महामंत्री श्री मुकेश रामपुरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के प्रेरणापुरुष अपनी हड्डियों का दान करने वाले महर्षि दधीचि जयंती मनाने और पूर्व तहसील अध्यक्ष स्वर्गीय दुलीचंद जी भटोड की पुण्यतिथि मनाने तथा हमारे समाज में अच्छे अंक प्राप्त कर कर नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका हौसला अफजाई तथा हर क्षेत्र में अव्वल रहने वाले हर प्रकार की प्रतिभा का सम्मान करना ताकि उनका हौसला अफजाई हो और आगे बढ़कर समाज के लिए समाज के प्रति उनकी भावना पैदा हो और सभी विप्र बंधु एक सूत्र में बंधे इस कार्यक्रम के उद्देश्य थे। आज का प्रोग्राम राजगढ़ में बहुत ही सराहनीय और उत्कृष्ट रहा है। विप्र फाउंडेशन तहसील इकाई राजगढ़ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर के आयोजन में प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित किया गया व रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के सभी विप्रजन को बहुत बहुत साधुवाद एंव मंगलकामनाएं।