राजस्थान की सभी तहसीलो में परशुराम भवन और ब्राह्मण छात्रावास निर्माण के लिए टोकन शुल्क पर भूमि आवंटित करे राजस्थान सरकार !!
विप्र फाउंडेशन द्वारा आज बीकानेर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, चूरू में SDM के माध्यम से राजस्थान सरकार को टोकन शुल्क पर भूमि आवंटित करने का मागंपत्र प्रेषित किया गया है !!
आज और कल के भीतर ही पूरे प्रदेश की सभी तहसीलो से विप्र फाउंडेशन के हजारो कार्यकर्ताओ द्वारा भूमि आवंटन के लिए मांगपत्र राजस्थान सरकार को भेजे जायेंगे !!