सीकर, 25 अगस्त 2019। विप्र फाउंडेशन द्वारा संस्कारोदय प्रकल्प के तहत सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब में आज संस्कार संवाद नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों बच्चों एवं शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा प्रकार का कार्यक्रम था जिसमें विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री बनवारीलाल सोती, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय संरक्षक श्री पशुपति कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु पारीक एवं प्रिंस के निदेशक डॉ पीयूष सुंडा कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री विष्णु पारीक ने अपने उद्बोधन में संस्कारों की वर्तमान जीवन में महत्ता और उसकी वैदिक अवधारणा के बारे में विस्तार से चर्चा की। संस्कार युक्त जीवन किस भांति सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है और किस भांति संस्कार विधि जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन करती है इस पर विशेष मंथन किया गया। श्री पवन पारीक ने सोशल मीडिया की जीवन में भूमिका और सकारात्मक प्रयोग पर प्रकाश डाला। श्री पशुपति कुमार शर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वो तनाव व कुंठा से बाहर आये और सकारात्मक जीवन जियें। मुख्य अतिथि श्री बनवारी लाल सोती ने आशीर्वचन के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए। डॉक्टर पीयूष सूंडा ने पधारे सभी अतिथियों को फालसा का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, पारीक सोशल ग्रुप और शहर के अनेक गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दी। विप्र फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला संपूर्ण देश में चलाई जा रही है और यह शेखावाटी में अपने आप में अनूठा कार्यक्रम था।