धौलपुर, 17 सितम्बर 2020 । धोलपुर विप्र फाउंडेशन परिवार की ओर से धौलपुर स्थित प्रधान डेयरी के श्री श्री 1008 श्री सर्व सिद्धि हनुमान मंदिर पर कोरोना से कालग्रस्त सभी आत्माओं की शांति हेतु नारायण पूजा एंव गीता पाठ का किया गया। इस आयोजन में आचार्य पंडित हरीनिवास शर्मा ने अपने आचार्यत्व में शास्त्रानुसार विधि-विधान से नारायण पूजा एवं पुण्यात्माओं के नाम से तर्पण करवाया और श्री मद्भागवत के आठवें अध्याय का वाचन किया। आचार्य पंडित हरीनिवास शर्मा ने बताया कि कोरोना से या अकाल मृत्यु से मृत्यु को प्राप्त अतृप्त आत्माओं की शान्ति और मोक्ष प्राप्ति के निमित विप्र फाउंडेशन केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा भारतवर्ष में सभी जोनों को निर्देश दिया गया था। इस अवसर पर श्री रमेश महेरे, श्री रमाकांत शर्मा, श्री अनिल भारद्वाज, विप्र श्री संजीव, श्री अमित खाडे, श्री अमित व्यास, श्री रामनरेश पचौरी, श्री महेश चंसौरा, श्री राजीव शर्मा आदि उपस्थित हुए।