धौलपुर, 7 फ़रवरी 2021। धौलपुर जिले के युवाओं के लिये विप्र फाउंडेशन युवा मंच द्वारा आयोजित की जा रही रीट निशुल्क टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रविवार को आयोजित किया गया। मंजरी फाउंडेशन के संयोजक संजय शर्मा, रीट टेस्ट सीरीज के डिजीटल पार्टनर एवं आर. सोल्युशन के निदेशक अशोक पचौरी एवं बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सह प्रबन्धक गिरीश शर्मा जी संस्कृत के विद्वान शिव पूजन जी के मुख्य आतिथ्य में टेस्ट का आयोजन किया गया तथा अध्यक्षता एस एन कालेज के निदेशक संजय शर्मा द्वारा की गयी। अतिथियों ने पिछले टेस्ट में अव्वल आने वाले युवाओं को सम्मानित करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और खुद की तैयारी जांचने का मौका भी मिलता है। विप्र फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही यह पहल धौलपुर जिले में अद्वितीय है इसकी खूब सराहना करनी चाहिये। और सभी छात्रों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अंत में विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विप्र संजीव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रवि व्यास ने किया। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी के रूप में पुष्पकान्त शर्मा, नवीन शर्मा, गोविन्द शर्मा राधामोहन शर्मा अनुपम तिवारी पुनीत शर्मा बिट्टू के साथ साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे।