नागपुर,4 अगस्त 2020 । विप्र फाउंडेशन नागपुर एवं प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रभाताई ओझा स्मृति विप्र आरोग्य कार्ड का वितरण महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एंव महसूल मंत्री महाराष्ट्र राज्य बालासाहेब थोरात के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नितिन राऊत, पालकमंत्री नागपुर,मंत्री सुनील केदार उपस्थित थे। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव श्री रामकिशन ओझा ने आरोग्य कार्ड की जानकारी मे बताया की इस कार्ड से अस्पतालों में इलाज के लिए आर्थिक छुट प्राप्त कर सकते हैं। इससे नागपुर के जाने माने हॉस्पिटल मे विशेष छुट मिलेगी। अपने उद्बोधन में बालासाहेब थोरात ने प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था व विप्र फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इसे नियमित जारी रखने की अपील की। नितिन राऊत ने अपने उदबोधन में संस्था के कार्यों की सराहना की एवं आज के समय मे विप्र आरोग्य कार्ड को जनता की जरुरत बताया और इससे हॉस्पिटल मे होने वाले इलाज मे सहयता मिलेगी। इस कार्ड के माध्यम से समाज के लोग अलग अलग अस्पतालों में विभिन्न तरह की चिकित्सा या दवाईयों पर आर्थिक छुट प्राप्त कर सकते हैं। विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई के अध्यक्ष श्री विश्वजीत भगत परिवार ने बताया कि अभी नागपुर शहर के लगभग 70 से अधिक अस्पतालों में इस आरोग्य कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। नागपुर शहर के ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों को इसमें शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, महेश पुरोहित, जयप्रकाश पारीक, संजय पालीवाल, हेमंत शर्मा, रीतु आनन्द शर्मा अनेक सदस्यगण एवं महिलाएं उपस्थित थे।