नागपुर, 28 जून 2020 । विप्र फाउण्डेशन द्वारा वृहत्तर विप्र समाज में रोटी-बेटी के व्यवहार को प्रोत्साहन देने के लिए निरन्तर और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था की नागपुर ईकाई द्वारा इस विषय को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। नागपुर में ऐसा ही एक आदर्श प्रसंग उपस्थित हुआ। गौड़ ब्राह्मण परिवार के श्री विष्णु शर्मा जी की पुत्री सौभाग्यकांक्षिणी श्रद्धा का शुभ विवाह खण्डेलवाल ब्राह्मण परिवार के श्री श्याम कुमार माटोलिया जी के सुपुत्र चिरंजीवी शरद के साथ सुसंपन्न हुआ। विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने दोनों परिवारों का अभिनंदन कर नवदंपति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ऐसे विवाह सम्पूर्ण विप्र समाज के लिए उत्तम उदाहरण स्वरूप हैं तथा नागपुर में ऐसे कई उदहारण पेश किये जा चुके है। नवविवाहित युगल को शुभाशीष, दोनों परिवारों का अभिनन्दन व नागपुर विप्र फाउंडेशन को अनुकरणीय प्रयासों हेतु बधाई।