नागपुर, 12 जुलाई 2020 । नागपुर में विप्र फाउंडेशन नागपुर द्वारा स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत विप्र आरोग्य कार्ड का लोकार्पण श्री दुष्यंत चतुर्वेदी के करकमलों द्वारा किया गया। विफा नागपुर के इकाई के अध्यक्ष श्री विश्वजीत भगत ने आरोग्य कार्ड की जानकारी मे बताया की यह कार्ड विप्र बंधुओ को अस्पताल जैसी दुविधाओ मे बहुत ही कारगर होगा। इस कार्ड से नागपुर के जाने माने हॉस्पिटल मे विशेष छुट मिलेगी। इस अवसर पर विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकिशन ओझा, विफा के जोन ९ के महामंत्री श्री संजय पालीवाल उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में श्री दुष्यंत चतुर्वेदी ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं आज के समय मे आरोग्य कार्ड को जनता की जरुरत बताया। श्री रामकिशन ओझा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विप्र फाउंडेशन के लगातर चल रहे आयोजन की जानकारी दी एवं निकट भविष्य में विफा द्वारा कीए जानेवाले कार्यो से अवगत कराया। इस अवसर विविध हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित थे एवं विप्र समाज के महेशजी पुरोहित, जयप्रकाश पारीक, संजय चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राधावल्लभ पुरोहित, केदार शर्मा, योगेश जोशी, विनोद चतुर्वेदी की प्रमुख उपस्तिथि रही। विफा के कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समिति, पालीवाल सेवा मंडल, श्री दाधिच समाज, श्रीमाली ब्राह्मण समाज, पुष्करणा ब्राह्मण समाज, श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, पंजाबी ब्राह्मण एसोसिएशन, पारीक ब्राहमण समाज और गुजराती ब्रह्म समाज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की प्रस्तावना हेमंत शर्मा मंच संचालन उपाध्यक्ष श्रीमती रीतु आनन्द शर्मा ने किया,आभार प्रदर्शन सचिव गिरीश पुरोहित द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी सदस्य गण एवं महिला सदस्य उपस्थित थे।