नागौर, 21 फ़रवरी 2019। विप्र फाउंडेशन नागौर इकाई ने स्थानीय बंशीवाला मंदिर के सामने पुलवामा में शहीद हुए रणवीरों को श्रृद्धांजलि देने के लिए शौर्य सभा का आयोजन किया। इस मौके पर मोमबत्ती जला कर और २ मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। विप्र फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता श्री पवन श्रीमाली ने बताया कि इस प्रोग्राम को विप्र फाउंडेशन जिला युवा प्रकोष्ठ और ब्राम्हण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री पदम् सारस्वत, सभापति कृपाराम सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष श्री ललित पाराशर, श्री विशाल सझारमा, श्री महेंद्र शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, श्री दिलीप भोजक, पार्षद ईश्वर चाँद सोनी, श्री नरेश पुरोहित, श्री कमल सोनी, श्री महेंद्र पहाड़िया, श्री रमेश अपूर्वा, श्री संजय सारस्वत, श्री प्रमोद जैन, श्री कैलाश तोलावत, श्री कुलदीप सांखला, श्री बिरधीचंद सांखला, श्री सुरेश पारीक, श्री रतनलाल ओझा, श्री मनीष, श्री बजरंगलाल शर्मा, श्री दोक्षांत पाराशर, श्री मनीष पुरोहित, श्री सत्यनारायण पारीक, श्री बृजमोहन व्यास, श्री कानाराम, श्री राजकुमार व्यास, श्री कृष्णा कुमार आसोपा, श्री अंकित दाधीच, श्री शुभम शर्मा एवं श्री सुनील सहित गटरों ढ तादाद में गणमान्य लोग उपस्थित थे।