सम्बलपुर,4 अक्टूबर 2020 । एक आदर्श उदाहरण विप्र फाउंडेशन संबलपुर के साथियों ने पेश किया है।.कोरोना काल मे बीमार भाई के 1 पैर के ऑपरेशन के लिए 2 बहनों ने पहल की।.बीमार माता पिता घर में और दो बहने बीमार भाई के इलाज के लिए संबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए संघर्ष कर रही थी। फेसबुक में विप्र फाउंडेशन संबलपुर के अकाउंट में भाई अमित शर्मा जी का नंबर मिला, बात हुई,जो रायगढ छत्तीसगढ़ आये हुए थे। उन्होंने संबलपुर शरद शर्मा भाईसाहब से कॉन्फ्रेंस में बात कराई। मरीज के नाम और हॉस्पिटल की जानकारी मिलते ही उनकी ओर से 2 साथियों को तत्काल हॉस्पिटल भेजा। उन्होंने भोजन की व्यवस्था के साथ हिम्मत दिलाया कि हम साथ हैं चिंता ना करे। दोनों बहनों को हिम्मत मिली। 2 अक्टूबर को ही भाई के पैर का ऑपरेशन हो गया। आज 4 को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी। विप्र फाउंडेशन संबलपुर की ओर से 5000 रुपयों की आर्थिक सहायता की प्रक्रिया भी आज पूरी की गयी। यही संगठन की ताकत है। अपरिचित होते हुए भी सिर्फ फोन पर विप्र फाउंडेशन के नाम सुनते ही तत्परता से आगे आने के कारण बुर्ला निवासी नवीन शर्मा एवम उनका परिवार खुश है।