विप्र फाउंडेशन ने कांग्रेस – भाजपा से आगामी विधानसभा चुनाव में पर्याप्त सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मांग के साथ 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है जिसमे विप्र कल्याण बोर्ड को विप्र कल्याण आयोग में परिवर्तित करने, अन्य आरक्षण की तरह EWS आरक्षण के अंतर्गत भी सुविधा प्रदान करने तथा निर्वाचन के पश्चात पहले विधानसभा सत्र में 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव लाने, गाय, गीता, गंगा और गायत्री के संरक्षण, स्वामी आत्मानंद सरस्वती के नाम से शिक्षा पुरस्कार शुरु करने, कोटा मेडिकल कॉलेज का नाम परशुराम मेडिकल कॉलेज करने, हिंदू रिलिजियस एक्ट बनाने, मंदिर माफी की जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने, संस्कार शिविर को विद्यालयों में अनिवार्य करने की मांग की गई है।