कोलकाता, 25 जनवरी 2021 । विप्र समाज का अग्रिम संगठन विप्र फाउंडेशन उन्नत समाज एवं समर्थ राष्ट्र की अवधारणा लिये सक्रियता व सफलता के साथ कार्यरत है। संस्था के व्यापक विस्तार व सर्व स्वीकार्यता की गति को निरंतर गतिशील रखने के हेतु विप्र फाउंडेशन ने “प्रज्ञा परिषद” नामक एक समिति का गठन किया है,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ से समृद्ध इस प्रज्ञा परिषद का आकार वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 21 सदस्यों के रुप में रहेगा जिसमें राजस्थान बीकानेर से वरिष्ठ साहित्यकार श्री मधु आचार्य “आशावादी” को सम्मलित किया गया है। विफा के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की नीति निर्धारण में अग्रणी भूमिका के निर्वहन व मार्गदर्शन हेतु विप्र फाउंडेशन ने “प्रज्ञा परिषद” नामक समिति का गठन किया है। इस नवगठित प्रज्ञा परिषद में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ गणमान्य जनो की “मानद सदस्य” के रूप में 21 सदस्यों का मनोयन किया गया है। विफा प्रज्ञा परिषद के नव मनोनीत मानद सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी ने विप्र समाज व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा व साहित्य क्षेत्र सहित प्रमुख समसामयिक मुद्दों पर प्रबुद्ध समाजजन के सहयोग से एक राष्ट्रीय नीति बनाकर सकारात्मक परिणामों के साथ विप्र समाज को मजबूत और सशक्त बनाने हेतु प्रयासरत्त रहेंगे। श्री आचार्य ने इस ईश्वरीय कार्य हेतु स्वयं के चयन के लिए विप्र फाउंडेशन परिवार का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री मधु आचार्य “आशावादी” के मनोयन पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक पारीक, विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन 1 बी. के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, धनसुख सारस्वत, शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास, देहात अध्यक्ष शिवरतन शर्मा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मंजू शर्मा, युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, विफा प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य, महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सुनीता पारीक, प्रदेश महामंत्री आशा पारीक, युवा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल, युवा प्रदेश सचिव अरुण कल्ला, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, राजू पारीक क्रोन्या, नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा, रमेश शर्मा सहित प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मधु जी आचार्य जैसे वरिष्ठ व्यक्तियों से समाज व संगठन को नई दशा और दिशा मिलेगी और प्रभावी संगठन के रुप में सदैव मार्गदर्शित करेंगे।