सूरत, 15 सितम्बर 2019। सूरत के गोडादरा के प्रवासी १८ वर्षीय साहिल जोशी की गत ८ सितम्बर २०१९ को असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या किये जाने पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आकस्मिक बैठक का आयोजन कर नवसारी सांसद श्री सी आर पाटील जी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस ज्ञापन में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने हेतु विप्र फाउंडेशन ने अन्य ब्राह्मण समाज के सदस्यों के साथ नवसारी सांसद श्री सी आर पाटील जी से मिल कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विफा जोन-15 सुरत के अग्रणी घनश्याम जी सेवग, मीठा लालजी पालीवाल, दिनेश जी दाढ़ी, पारीक समाज से मृतक के पिता सूर्यकांत जी जोशी, विनोदजी पारीक, बच्चन जी, रामप्रकाश जी, पुसारामजी ओमप्रकाश जी, रमेश जी पारीक, युवा प्रवीण जी, प्रदीप जी, अरविन्द जी, नन्दलालजी, भवानी जी पारीक एवं जय शर्मा और दिनेश जी राजपुरोहित के साथ अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।