कोलकाता 24 मई 2020। विप्र फाउंडेशन ने कोलकाता व हावड़ा में अटके राजस्थानियों को पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान सरकार से संपर्क कर उनके सहयोग से अपने घर पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य किया। विभिन्न गाँवों के ये लोग रोजी रोटी हेतु कोलकाता, हावड़ा व उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी व कूचबिहार से आये हैं। विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल ईकाई के महामंत्री श्री संजय शर्मा ने बताया कि हावड़ा से चले ये यात्री भरतपुर के रास्ते से बीकानेर गए हैं। पश्चिम बंगाल से आ रहे इन यात्रियों ने भरतपुर के पास जयपुर मार्ग पर फंसे सिलीगुड़ी से आए प्रवासियों की भी मदद की और इन्हें आगे की यात्रा में अपने साथ लेकर गए। बस यात्री श्री श्याम सुन्दर ने बताया कि इन यात्रियों को रास्ते में बैठे देख हमने बस रोकी व भरतपुर रुकने का कारण पूछा। कूचबिहार के शिवरतन पारीक से उत्तर मिला कि सिलीगुड़ी से यहॉं पहुंचने के बाद हमें आगे की बस नहीं मिल रही। श्याम सुंदर ने कहा यात्रियों में एक किडनी पेशेंट देख हमनें उन्हें अपनी बस में बैठा लिया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में अभी और प्रवासी अटके हुए हैं उन्हें भी सरकारों से संपर्क कर भिजवाने के प्रयास किए जा रहे है।यात्रियों की आँखों में खुशी के आँसू छलके, कहा वन्दनीय है यह प्रयास।