इंदौर, 28 मई 2019। गत वर्ष जुलाई 2018 में इन्दौर में आयोजित विप्र फाउण्डेशन की वार्षिक साधारण सभा के दौरान सभी सदस्यों ने भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली जानापाव की यात्रा की थी और भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उस मनमोहक भूमि पर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा उन विकास कार्यों प्रभावित होकर व मन्दिर निर्माण के निमित्त विप्र फाउण्डेशन की ओर से ग्यारह लाख की राशि समर्पित करने का संकल्प लिया गया था। मन्दिर निर्माण समिति के सदस्य और केटबोर्ड वार्ड प्रतिनिधि श्री जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले अगस्त माह में 5 लाख का चेक प्रेषित कर दिया गया था और उसके उपरान्त आज दिन 6 लाख का चेक भिजवा कर संकल्प पूरा किया। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंच कर विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा गुरुजी द्वारा पुज्य महाराजजी को राशि समर्पित की गयी। इस अवसर पर श्री गुरूजी के साथ पं. बाबूलाल गौड़, पं. विरेन्द्र शर्मा, पं. सत्यनारायण सतन, विधायक रमेश मैंदोला, श्री आनंद पुरोहित, संत रामगोपालदास महाराज, लक्ष्मणदास महाराज, खजाना मन्दिर के पं. अशोक भट्ट द्वारा जानापाव मन्दिर के महन्त श्री बद्रीबाबा और मन्दिर निर्माण समिति के प्रमुख श्री कैलाशदत्त पांडेय को चेक सौंपा और प्रार्थना की कि श्री परशुराम के आशीर्वाद से सम्पूर्ण विप्र समाज उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होता रहे, ऐसी कामना है।