जयपुर, २६ मार्च २०२०। विप्र फाउंडेशन ने देश के मन्दिर, मठ, पुजारी, पंडित, आचार्य, आध्यात्मिक ट्रस्ट आदि सभी के कोरोना से उत्पन्न विपदा की घड़ी में योगदान की सराहना करते हुए सभी विप्रजनों से मानवता को बचाने के लिए सामर्थ्य अनुसार सहयोग का आह्वान किया है। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने कहा कि इस बात का गर्व है कि अनगिनत छोटे बड़े मन्दिर, मठ, ट्रस्ट है जिन्होंने अपने सामर्थ्य स्वरुप इस कठिन समय में जन सहायतार्थ ५० लाख से ५००० तक की राशि न्योछावर की है। इन पवित्र स्थानों पर भोजन की भट्टियां भी लगातार चल रही है। मानवता के साथ साथ पशु, पक्षी व गौमाता को बचने के लिए भी लोगों ने अपना सर्व सामर्थ्य झौंक दिया। विप्र सेना प्रमुख श्री सुनील तिवाड़ी नीमयुक्त व एलोवेरा युक्त साबुन का पिछले तीन दिन से वितरण कर रहे है जो अब तक १००० साबुन वितरित की जा चुकी है।