कुशलगढ़ 8 सितंबर 2020। विप्र फाउंडेशन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस पर कुशलगढ़ के नागनाथ महादेव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंदों की मदद के लिए ७२ विप्र बंधुओं ने रक्तदान किया। शिविर में नेगेटिव ग्रुप वाले 15 युवा मतदाता भी पहुंचे जिनका मोबाइल नंबर और पता ले लिया गया है। आपात परिस्थिति में आवश्यकता होने पर बुलाने को कहा। साथ ही विप्र फाउंडेशन की ओर से समाज की दसवीं और बारहवीं की शैक्षिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री धर्मनारायण जोशी ने अध्यक्षता की और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश जोशी मुख्य अतिथि रहे। श्री धर्म नारायण जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन में महिलाओं का जोड़ना शुभ संकेत है, यह समाज के विकास के लिए अच्छा है। फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाकर मानव सेवा का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। श्री टी. आर. जोशी, श्री विजय प्रकाश बिपलबी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री विकास नवनीत त्रिवेदी, श्री ओम प्रकाश जोशी, श्री हर्षवर्धन नरेश त्रिवेदी, श्री विपिन शीतल ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संजय जोशी ने किया। स्वागत भाषण डॉक्टर मधुसूदन शर्मा, तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, कुशलगढ़, ने दिया। इस अवसर पर आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में दसवीं और 12वीं कक्षा के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।