जयपुर, 28 सितम्बर 2018। ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में खेल प्रकोष्ठ द्वारा विपरण विप्र युवा प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए “विप्र प्रीमियर लीग” का आयोजन जयपुर में ३ जनवरी २०१९ से १२ जनवरी २०१९ तक होगा। विप्र फाउंडेशन खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री प्रशान्त पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल बंधुओं की राजस्थान के तीनों जोनों की ६४ टीमें भाग लेगी और प्रत्येक टीम का पंजियन शुल्क १५०००/- रूपया होगा (यानि १०००/-रूपया प्रति खिलाडी)। श्री पारीक ने बताया कि सभी खिलाडियों को डिजिटल ड्रेस (टी-शर्ट और लोअर कैप) विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जायेगी और जयपुर में आवास, भोजन और कन्वेयन्स की सुविधा भी विप्र फाउंडेशन द्वारा मुहैया कराई जायेगी। इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच जीतने वाली (विनर) टीम को १०००००/- नगद पुरुष्कार दिया जायेगा और उपविजेता (रनर) टीम को ५१०००/- नगद पुरुष्कार दिया जायेगा। श्री पारीक ने बताया कि नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के लिये टीम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि ३० नवम्बर २०१८ रखी गयी है।