जोधपुर 1 अप्रैल 2020। वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस नामक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में सात दिन में सात लाख मास्क वितरण करने की योजना के तहत जोधपुर इकाई ने बुधवार से मास्क बनाने का कार्य १ अप्रैल २०२० से शुरू कर दिया गया है। इस संकल्प और योजना की जोधपुर संभाग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मनीषा सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा के निर्देशन और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दिल्ली निवासी श्रीमती चंद्रकांता पुरोहित की देखरेख में देशभर में यह कार्य आगामी हनुमान जयंती तक लगातार चलेगा। श्रीमती सारस्वत ने बताया के मास्क मुहिम संकल्प योजना को श्रीमती चंद्रकांता पुरोहित के निर्देशन में यह कार्य संपूर्ण भारत के प्रत्येक जिले में हो रहा है। इसके अंतर्गत रामनवमी से हनुमान जयंती तक प्रतिदिन 1 लाख मास्क का वितरण किया जाएगा फाउंडेशन जोधपुर के अध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत ने बताया आज प्रथम दिन जोधपुर में १००० मास्क वितरित किये जायेंगे। इस कार्य में विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक, महासचिव श्री अमित गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सारस्वत, श्री रमेश गोस्वामी, श्री देवेंद्र शर्मा, योगेंद्र जोशी सहित सभी पदाधिकारी तथा सभी मातृशक्ति इस कार्य में जुटे हुए हैं।