रेवासा, 19 अगस्त 2020 । इक्कीस बरसों से सुसंचालित, प्रदेश के स्वनामधन्य वेद विद्यालयों में से एक, राजस्थान शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध, बटुकों को देव भाषा मर्मज्ञ बनाने हेतु क्रियाशील श्री अग्रदेवाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जानकीनाथ बड़ा मन्दिर, रेवासा, सीकर के और सुव्यवस्थित संचालन व विकास हेतु ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है। इस सुप्रतिष्ठित वेद विद्यालय को अब विफा की वैद्य पं.रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना के अन्तर्गत सम्पोषित व संचालित किये जाने का अनुबंध किया गया है। विद्यालय के संस्थापक व देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान, अग्रपीठाधीश्वर स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने इस अनुबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि वेद विद्यालय के सम्पोषण, संरक्षण हेतु विप्र फाउंडेशन का यह निर्णय स्वागतयोग्य है। देव भाषा का प्रचार-प्रसार भुदेवों द्वारा किया जाना सर्वोत्तम कार्य है। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक श्री राधेश्याम रंगा ने इसे समाजहित में लिया एक दूरगामी निर्णय बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने महाराजजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था को यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। रेवासा में विफा व विद्यालय प्रबंधन के बीच हुए अनुबंध पत्र हस्ताक्षर के पुनीत अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षक श्री पशुपति कुमार शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री राकेश लाटा, सीकर जिला अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुन्दरिया राष्ट्रीय सचिव विष्णु पारीक व अन्य सदस्यगण मौजूद थे। इस ऐतिहासिक निर्णय के क्रियान्वयन बाबत शीघ्र ही विद्यालय परिसर में एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जायेगा। विप्र फाउंडेशन के सभी सदस्यों, शुभचिंतकों व समाजजनों को हार्दिक बधाई।