जयपुर, 24 अप्रैल 2021। विप्र फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा को संस्था की ओर से बीलवा में बनने जा रहे कोविड केयर सेंटर के लिए दी 500 बेड सहायता का सहयोग पत्र सौंपा। चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन ने मास्क मुहिम की तरह पुनः संकटकाल में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आमलोगों की भागीदारी व जनजागृति आवश्यक है। डॉ.जोशी ने बतौर विप्र फाउंडेशन संरक्षक के रूप में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। राजस्थान जोन-1 अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में मीडिया सलाहकार विमलेश शर्मा, विफ़ा के प्रदेश संगठन महासचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, प्रदेश सचिव आशीष गौतम व शशिप्रकाश शर्मा, जयपुर हेरिटेज के अध्यक्ष शिव मोहन शर्मा, जिला सचिव दिलीप भारद्वाज मौजूद रहे। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सीए डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन से जुड़े दानदाताओं के सहयोग से 500 बेड का आर्डर दे दिया गया जो शीघ्र ही जेडीए को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।