सेमलिया, 30 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन की बैठक सेमलिया ग्राम में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष योगेश जी जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा चिड़ियावासा विफा ईकाई अध्यक्ष किशोर पंड्या व विप्र फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी के विशिष्ठ आतिथ्य व सेमलिया ईकाई अध्यक्ष डायालाल जी उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 4 अप्रैल, 2021 को चिड़ियावासा ग्राम के राजकीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अधिकाधिक युवाओं से भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। इस अवसर प्र वरिष्ठ समाजसेवी व रक्त दान शीविर प्रभारि अशोेक पंड्या व व्यवस्था प्रभारी जितेन्द्र जी पंड्या ने विप्र फाउंडेशन की योजनाओं की जानकारी देते हुए रक्तदान की महत्ता बताई। समाजसेवी प्रमोेद पंड्या ने विप्र युवाओं को एकजुट होकर समाजोत्थान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चिड़ियावासा पंच भरत पंड्या, धर्मेन्द्र पंड्या, अरविन्द पंड्या, जयंतीलाल, सेमलिया से जगदीश पंड्या, निलेश पंड्या, मनोज उपाध्याय, विनोद पंड्या, भाविन ठाकोर, विनय, सौरव, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, निखिल, रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे। बैठक में 20 युवाओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरें एवं अन्यों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। साथ ही निर्णय लिया गया की शिविर का आयोजन विप्र फाउण्डेशन की चिडियावसा व कुपडा इकाई द्वारा सयुक्त रुप से किया जाएगा। संचालन संदीप पंड्या ने किया जबकि आभार राजेन्द्र उपाध्याय ने जताया।