पाली 15 दिसंबर 2019। विप्र फाउंडेशन पाली इकाई के पदाधिकारियों ने पाली जिले के रोहट तहसील के रामपुरा ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्द्यालय में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्द्यार्थियों को ५१ स्वेटर वितरित किये। विप्र फाउंडेशन, पाली के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त शिक्षा ब्लॉक अधिकारी श्री किशनसिंह राजपुरोहित, राजकीय विद्द्यालय रोहट के प्रधानाचार्य श्री सुरेश शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्द्यालय, रामपुरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता दवे सहित विप्र फपंडशन के पदाधिकारी श्री दिलीप दवे, श्री गणपतलाल दवे, श्रीमती पूजा ओझा, श्री स्वतंत्र कुमार बादल, श्री अम्बाशंकर डिडवानिया, श्री अमरसिंह राजपुरोहित, श्री भंवरसिंह राजपुरोहित, श्री शिवप्रकाश व्यास, श्री नैनाराम पालीवाल, श्री शिवप्रसाद दायमा, श्री कुशाल शर्मा, श्री पुनीत दवे, श्रीमती सुमन शर्मा, दिव्या दवे, अमिता दवे आदि महानुभाव उपस्थित थे। मंच सञ्चालन श्री श्री गणपतलाल दवे एवं श्री अमरसिंह राजपुरोहित ने किया।