पाली 2 फरवरी 2020। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 523 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य संरक्षक श्री पी. एम. जोशी संरक्षक एवं प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्र गौड़, पंडित शंभूलाल शर्मा, श्री रोहित तिवारी ने आराध्य देव श्री परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के दौरान शुगर के 102 मरीज, न्यूरो के 93 मरीज, नाक कान गले के 82 मरीज, मानसिक रोग के 45 मरीज, अस्थमा और एलर्जी के 37 मरीज, गायनी के 40 मरीजों का उपचार किया गया। आयुर्वेदिक पद्धति से भी 72 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. दिव्यम शर्मा, डॉ. नरपत सिंह, डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. अंकित अवस्थी, डॉ. एम. एल. लोहिया और डॉ. लक्ष्मण सोनी समेत कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। महामंत्री श्री दिलीप दवे नरेश बोहरा ने बताया कि शिविर के माध्यम से सोजत से एंबुलेंस द्वारा मरीजों को लेन व ले जाने की व्यवस्था की गयी।