पाली, 23 दिसंबर 2020 । विप्र फाउंडेशन जिला पाली द्वारा नेतरा गांव के मनोहर सिंह राजपुरोहित के २३ नवंबर २०१६ को अपहरण के बाद आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के कारन मुख्यमंत्री के नाम पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चन्द्रभानु राजपुरोहित ने बताया कि सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के मनोहर सिंह राजपुरोहित का २३ नवंबर २०१६ को फालना क्लासेस गया था जहाँ से उसका अपहरण हो गया था। जिसकी ऍफ़. आई. आर. फालना ठाणे में दर्ज है। लेकिन आज तक इस ऍफ़. आई. आर. पर कोई कार्यवाही करके मनोहर सिंह राजपुरोहित को अपहरणकर्ताओं से मुक्त नहीं करवाया गया है। सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार की गयी मांग को नजरअंदाज किया गया और तीन बहनों के इकलौते भाई को अभी तक नहीं छुड़ाया गया है। इस प्रकरण में पूर्ववर्ती सरकार ने सीआईडी जाँच करवाई गयी थी लेकिन अपहरणकर्ताओं का चार साल बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। जिला कलेक्टर ने पूर्ण कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विप्र महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूजा ओझा, जिला महामंत्री श्री दिलीप कुमार दबे, श्री नरेश बोहरा, संयोजक श्री गणपतलाल दवे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मांगूसिंह दुदावत, कोषाध्यक्ष श्री शिवप्रसाद दायमा, उपाध्यक्ष श्री रणजीतसिंह राजपुरोहित, युवा संयोजक श्री पुनीत त्रिवेदी, सह-कोषाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश खंडेलवाल, महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री श्रीमती तेजश्वनी राजपुरोहित और प्रवक्ता श्रीमती सुनीता एस शर्मा उपस्थित थे।