फरीदाबाद,25 नवम्बर 2018। विप्र फाउंडेशन फरीदाबाद ईकाई ने शहर के तिगांव रोड स्थित गौड़ क्लिनिक में बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जोन-३ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के प्रकल्प स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत शीघ्र ही गांव-गांव जा कर निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाये जायेंगे और संस्कारोदय प्रकल्प के अंतर्गत भारतीय संस्कृति व परम्पराओं के उत्थान के लिये नैतिक शिक्षा के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद गौड़ ने सभी का स्वागत किया। मौके पर रामशरण शर्मा उपप्रधान सुनील शर्मा ने आईएएस में २०वीं रैंक प्राप्त करने वाले कुलदीप भरद्वाज, २७वीं रैंक वाले संदीप भरद्वाज को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री हरिकिशन शर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ब्रम्हदत्त शर्मा, रवि शर्मा, अधिवक्ता श्यामसुंदर शर्मा, अधिवक्ता गिर्राज शर्मा, वेदप्रकाश लाला, सुनील शर्मा, पतराम नम्बरदार, पूर्व चेयरमैन जमुनाप्रसाद, राजीव शर्मा, नानक शर्मा, अधिवक्ता राजीव शर्मा, दीपक शर्मा, बंटी शर्मा, डॉ. आदित्य, आयुष, डॉ. पाराशर, सुनील शास्त्री, राजकुमार शर्मा, वीरेश पाठक, कर्ण गौड़, कश्मीर शर्मा, संदीप शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्रजन उपस्थित थे।