फरीदाबाद, 1 मार्च 2020। आज CETP सेक्टर 58 के प्रांगण में जिला फरीदाबाद, विप्र फाउंडेशन इकाई द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के होली के गीतों ने सैकड़ों लोगों के मन को तृप्त कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ थे और विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री योगेश कौशिक, प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री राजेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री निर्वाण अत्रि, पूर्व DCP पंडित विष्णु दयाल शर्मा, हिंदुस्तान जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष हंसराज उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिस्ट ने विफ़ा के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी विप्र बन्धुओ से आहवांन किया कि ज़्यादा से ज़्यादा विप्र बन्धुओ को विफ़ा के साथ जोड़े। महामंत्री योगेश कौशिक ने विप्र फ़ाउंडेशन फ़रीदाबाद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विप्र फ़ाउंडेशन की योजनाओं का लाभ सभी ब्राह्मण बन्धुओ को उठाना चाहिये। इस अवसर पर बोलते हुए फरीदाबाद के विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर ताराचंद ने कहा कहा कि विप्र फाउंडेशन ना केवल समाज के लिए बल्कि समाज के हर वर्गो के लिए कल्याणकारी सामाजिक कार्यक्रमों के लिए हमेशा काम करती रहती है। होली मिलन की इस अवसर पर फूलों की होली राधा कृष्ण व सुदामा की झांकी का सैकड़ों लोगों ने खूब आनंद लिया इस अवसर पर हरियाणा के उपाध्यक्ष विजय शर्मा, फरीदाबाद, जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, खजांची ब्रह्मदत्त शर्मा, मुख्य सचिव हरी कृष्ण शर्मा पतराम नंबरदार, रवि शर्मा, कश्मीर शर्मा, राजेश शर्मा, एडवोकेट राजीव शर्मा, नीरज शर्मा, गिरिराज शर्मा, भूदेव शर्मा, बसंत शर्मा, दीपक शर्मा दीपक गौड़ आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।