कुशलगढ़ (बांसवाड़ा), 2 जुलाई 2020। विप्र फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर दिवस पर सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सकों का सम्मान समारोह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जोशी ने कहा कोविड-19 महामारी के कारण कुशलगढ़ संभाग एक हॉटस्पॉट बन गया था। इस दौरान यहां के चिकित्सकों की सराहनीय सेवाओं का ही परिणाम है कि आज क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण से निजात मिली। उन्होंने कोरोना से बचाव जी उपाय का संदेश देते हुए आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क पहनने एवं नियमित अंतराल में साबुन से हाथ धोने की हिदायत दी। समारोह में उपखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र उज्जैनिया, चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल जैन, डॉक्टर अरुण गुप्ता, डॉक्टर हुसैन, डॉक्टर जिगरसिंह, डॉक्टर रमेश शाह, डॉक्टर भूपसिंह आदि चिकित्सकों का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र पाठक, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, प्रबोध पंड्या, सेना के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र पंड्या, अध्यक्ष महामंत्री विपिन शर्मा, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र, मंत्री हर्षवर्धन पांडिया, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रशांत पंड्या, संजय पंड्या, अनिरुद्ध पंड्या, जगदीश जोशी, अजय जोशी, कृष्णकांत पंड्या, जयेश पंड्या, संजय जोशी सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।