बांसवाड़ा 5 जून 2020 । आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन बांसवाडा द्वारा आगामी मानसून सत्र में 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया जिसकी शुरुआत आज माही कॉलोनी स्थित राम मंदिर में पौधरोपण के कर की गई। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने कहा कि वर्तमान समय मे जहा एक ओर पूरा विश्व पर्यावरण को हो रहे नुकसान से चिंतित है तथा उस कारण होने वाली कई घटनाओं और हानिकारक प्रभावो का दंश झेल रहा है। ऐसी स्थिति में उसका संरक्षण ओर संवर्धन ही एकमात्र उपाय है जिसके माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री विकास भट्ट ने कहा कि इस संकल्प के माध्यम से हर तहसील स्तर पर इस कार्य को किया जाएगा | ये पूरा अभियान मानसून सत्र में जारी रहेगा जिसमे फलदार, छायादार, ओर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षम के संयोजक श्री नीरज पाठक ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर थीम जैव विविधता है। जिसके माध्यम से पूरा विश्व जीवो के अधिक से अधिक संरक्षण पर बल दे रहा है। क्योकि पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण कड़ी है साथ विप्र फाउंडेशन की इस पूरे कार्यक्रम में सहयोगी की तरह कार्य करेगा। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति आचार्य, श्रीमती साधना पंड्या, श्रीमती शिवानी पंड्या, श्रीमती कुशलता भट्ट, श्रीमती सेजल भट्ट, श्री विकास भट्ट, श्री अमित दीक्षित, वृक्षम फाउंडेशन के श्री विकास कंसारा, श्री लक्ष्मी पटेल, श्री हरीश पंवार, श्री लोकेश पटेल उपस्थित रहे।