बांसवाड़ा, 11 अक्टूबर 2020 । विप्र फाउंडेशन जिला बाँसवाड़ा की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने विफा के द्रारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुवे बताया की राजस्थान की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, कोचिंग सेंटर से संपर्क कर ऑनलाइन एजुकेशन कंसलटेंट कर सभी छात्रों को एक प्लेटफार्म तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। जिससे छात्रो को एक वेबसाइट उपलब्ध हो सके। विफा के प्रदेश सचिव हेमेन्द्र पंडया ने असहाय लोगो की मदद करना एवम परशुराम मंदिर की व्यवस्था एवम नियमित आरती, पूजा की जानकारी दी। विफा के जिला महामंत्री (ग्रामीण) पं.सतीश राज त्रिवेदी ने विप्र समाज में आने वाली पीढ़ी के लिये तहसील स्तर या जिला स्तर पर साल भर में एक संस्कार शिविर का आयोजन करने की बात रखी जिससे विप्र समाज की धरोहर बनी रहे एवम कर्म-कांड के प्रति सबका लगाव बना रहे। गढी तहसील यूवा प्रकोस्ठ अध्यक्ष एडवोकेट दुष्यंत जोशी जिला उपाध्यक्ष केलाश पारीख ने भी विचार व्यक्त किये। उक्त बैठक के लिये तकनीकी सहयोग मुदित दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में हिना भट्ट ने भगवान की ईश वंदना से शुरुवात की उक्त बैठक का संचालन विफा के जिला महामंत्री जनक भट्ट ने किया एवम आभार विफा वर्चुल की जिला संयोजक अनामिका व्यास ने व्यक्त किया। इस बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से महिला जिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य, महिला जिला उपाध्यक्ष खुशलता भट्ट, बांसवाडा तहसील अध्यक्ष नवनित त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष नारायण लाल त्रिवेदी , शरद शर्मा , गागड तलाई तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा, कुशलगड तहसील अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, जिला महामन्त्री ग्रामिण देवेन्द्र त्रिवेदी छोटीसर्वा से आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।