बीकानेर, 19 मई 2019। शहर के शान्ति टॉवर स्थित विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजु शर्मा का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। वहीँ बीकानेर महिला प्रकोष्ठ ने स्थानीय आनंदनिकेतन सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमे बीकानेर जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा पारीक ने कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की बात कही। वहीँ प्रदेश अध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित ने विफा के ११ सूत्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी और सबको सक्रिय होने का आह्वान किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजु शर्मा ने मौके पर महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव पद पर अर्चना थानवी और सविता पुरोहित के नाम की घोषणा की वहीँ श्री भंवर पुरोहित ने प्रदेश महामंत्री के पद पर श्री दीपक हर्ष को नियुक्त किया। इस इस अवसर पर हनुमानगढ़ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, बीकानेर जिलाध्यक्ष श्री धनसुख तावणियां, प्रमिला गौत्तम, अनुराधा आचार्य, रेणु जोशी, सोनल पारीक, मधु शर्मा, पुष्पा पुरोहित, सरिता किरोड़ी, वंदना भरद्वाज, पूर्णिमा थानवी, इला पारीक, अनामिका शर्मा, राजकुमार व्यास, रविन्द्र जाजड़ा, लोकेश गौड़, आनंद पुरोहित, नितिन वत्स सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।