बीकानेर, 31 अक्टूबर 2020 | विप्र फाउंडेशन जोन-1A और मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बीकानेर स्थित जस्सूसर गेट के बाहर मास्क वितरण किए गए साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए उपाय बतलाए गए। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार व्यास ने बताया कि शहर में प्रतिदिन कोरोना का विस्फोट हो रहा है, किंतु इस क्षेत्र में आवागमन करने वाली दुपहिया फोर व्हीलर वाहनों के लोग बिना मास्क लगाएं आ जा रहे हैं। ऐसे लोगों को मास्क वितरण के साथ मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया। मारवाड़ संगठन समिति के अध्यक्ष श्री रमेश व्यास ने बताया कि अब तक बीकानेर की अलग-अलग क्षेत्रों में यह कार्यक्रम किया जा चुका है और हर वर्ग के साथ प्रशासन, पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में श्री हनुमान मल सोनी, श्री भुवनेश ब्यास, श्री नारायण दास व्यास, विप्र फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज पारीक, कोषाध्यक्ष श्री गोवर्धन आचार्य, सचिव श्री छोटू लाल चुरा, श्री पंकज व्यास, श्री धीरज मारू का विशेष सहयोग रहा।