बीकानेर- 29 नवम्बर 2020। विप्र फाउंडेशन,बीकानेर द्वारा परकोटे में हो रही महामारी से अधिक मृत्यु को देखते हुवे परकोटे के बाहर विभिन्न समाजों के श्मसान भूमि में थेपडी (गोबर निर्मित उपले) रखने की व्यवस्था की है। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार व्यास ने बताया कि इसी कड़ी में आज गवरा दादी श्मसान भूमि, रामदेव पार्क के पास, नत्थूसर गेट के बाहर गोबर युक्त थेपडी (गोबर निर्मित उपले) की व्यवस्था की गई। विफा के जिला महामंत्री श्री योगेश बिस्सा ने बताया कि उक्त श्मसान भूमि में पुष्करणा समाज की 15-20 जातियों के अलावा सारस्वत समाज, महेश्वरी समाज, स्वामी रामावत, रांकावत, महेश्वरी सोनी, सुथार समाज के अलावा अन्य जातियों का भी जुड़ाव है। इस कार्यक्रम में श्री के सी ओझा, श्री छोटूलाल चुरा तथा व्यास डेयरी फार्म के श्री शुशील व्यास का अच्छा सहयोग रहा। श्री व्यास ने बताया कि परकोटे के बाहर अन्य समाजो की श्मसान भूमि में भी व्यवस्था की जाएगी ।